Home Uncategorized सिर्फ गरीबों के लिए काम करने के आरोप पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने...

सिर्फ गरीबों के लिए काम करने के आरोप पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर दिया जवाब

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। उन पर दिल्ली में सिर्फ गरीबों के लिए काम करने का आरोप लगता रहा है जिसको लेकर केजरीवाल ने ट्विटर पर जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- कुछ लोग कहते हैं कि आप ने सिर्फ गरीबों के लिए काम किया है, आप ने मध्यम वर्ग के लिए क्या किया है। उन्होंने लिखा कि निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने से रोका जा रहा है और जिन्होंने फीस बढ़ाई उन्हें लौटाने के लिए कहा गया है। दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली मिल रही है, यहां देश में सबसे सस्ती बिजली मिल रही है, गरीब और मध्यम वर्ग के इलाकों में पाइपलाइंस के जरिए जल की आपूर्ति हो रही है। बता दें कि दिल्ली लोकसभा चुनाव के पहले आप और कांग्रेस का गठबंधन बनते-बनते रह गया था जिसके बाद आप को दिल्ली में सातों सीट पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में हार पर मंथन किया।