Home Uncategorized लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की हार पर मंथन करने के...

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की हार पर मंथन करने के लिए जयपुर में होगी बैठक , सीएम गहलोत समेत सभी बड़े नेता रहेंगे मौजूद

0

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन करने के लिए बुधवार को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की राजधानी जयपुर में कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक होगी। पीसीसी चीफ एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी बड़े नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा के लिए कमेटी के गठन की भी संभावना है। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दोपहर में 2.30 बजे होगी। बैठक में सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसमें राहुल गांधी के इस्तीफे को अस्वीकार करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में हार के कारणों की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन भी किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि पार्टी की करारी हार के बाद में कांग्रेस में हार का ठीकरा एक दूसरे के सिर फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे के साथ ही अन्य नेताओं की बयानबाजी से पार्टी की किरकिरी हो रही है। इन सबको देखते हुए मंगलवार को ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने नेताओं के लिए एडवाइजरी जारी की थी। पांडे ने नेताओं को हिदायत दी थी कि वे हार पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें।