Home देश नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार बने ओडिशा के मुख्यमंत्री

नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार बने ओडिशा के मुख्यमंत्री

0

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। बुधवार सुबहर राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने नवीन पटनायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। खबर है कि पटनायक के कैबिनेट में 21 मंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बीजद की तरफ से विशेष तौर पर निमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन प्रधानमंत्री इसमें शामिल नहीं हो सके।समारोह में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं मेक इन ओडिशा में भाग लेने वाले देश के प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं नवीन पटनायक की बहन और मशहूर लेखिका गीता मेहता भी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद थीं।