Home देश पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, मुलाकात की तस्वीर...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, मुलाकात की तस्वीर को अपने ट्विटर एकाउंट पर किया ट्वीट

0

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की दोपहर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने पहुंचे। प्रणव मुखर्जी ने उन्हें जीत की बधाई दी और उनका मुंह भी मीठा कराया। इस बार भाजपा को 303 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है, जबकि सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए को 352 सीटें हासिल हुई है और एक बार फिर देश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की अगुआई में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति से अपनी मुलाकात की तस्वीर को अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि उन्होंने प्रणब दा का आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने लिखा कि प्रणब दा से मुलाकात हमेशा अनुभव बढ़ाने वाला होता है। उनके ज्ञान और समझ की कोई दूसरी मिसाल नहीं है। मालूम हो कि मोदी है तो मुमकिन है से लेकर आएगा तो मोदी ही के नारों के साथ चले प्रचार कैंपेन के बाद भाजपा ने अबकी बार 300 पार का लक्ष्य साकार कर लिया। प्रचंड बहुमत के साथ देश की जनता ने 17वीं लोकसभा के लिए देश की बागडोर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी। मोदी के नाम पर और राष्ट्रवाद की लहर में इस बड़ी जीत के बाद देश भर में भाजपा कार्यकतार्ओं और समर्थकों के बीच जीत के बाद से ही जश्न का माहौल बना हुआ है।