Home देश देश की अपेक्षाओं का दबाव में हमारे लिए बोझ नहीं बना, बल्कि...

देश की अपेक्षाओं का दबाव में हमारे लिए बोझ नहीं बना, बल्कि हमारी ऊर्जा बन गया – पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले पीएमओ स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि खुद के अंदर लीडरशिप का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपने मेरी अपेक्षा से ज्यादा परिणाम दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने अंदर के विद्यार्थी को मरने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि विश्वास ने नया रूप धारण कर लिया है। पीएमओ स्टाफ को पीएम मोदी ने कहा कि आपने काम के चलते अपने परिवार को समय नहीं दे सके होंगे। आपके परिवार ने भी आपका साथ दिया इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी परिणाम तब तक नहीं मिलता, जब तक कोई समर्पित टीम नहीं मिलती है और सपने कितने ही सुहाने क्यों न हों, तब तक पूरे नहीं होते जब तक साथियों की सोच काम को लेकर एक जैसी नहीं होती है। पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल तक, जिस इरादे से 2014 में चले थे 2019 तक हमने अपने मार्ग में जरा भी भटकाव नहीं आने दिया। हम समर्पण बढ़ाते गए। लोगों की अपेक्षाओं के कारण काम का दबाव बढ़ता गया। लोगों के विश्वास के कारण जब दबाव बढ़ता है तो वह ऊर्जा में बदल जाता है। हम लोगों ने अनुभव किया कि जो देश की अपेक्षाओं का दबाव में हमारे लिए बोझ नहीं बना, बल्कि हमारी ऊर्जा बन गया।