Home Uncategorized पहले दिन फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने दर्ज की 5 करोड़ की...

पहले दिन फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने दर्ज की 5 करोड़ की कमाई

0

भारत के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी आखिरकार 24 मई को रिलीज हुई। बॉक्स आॅफिस पर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के महज एक दिन बाद रिलीज हुई है। बताया जा रहा है कि, पहले दिन फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने लगभग पांच करोड़ की कमाई दर्ज की है। पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म ने 24 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। बात करें फिल्म के बॉक्स आॅफिस कलेक्शन के पहले दिन की तो जानकारी के मुताबिक फिल्म ने लगभग पांच करोड़ का व्यापार किया है। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशत फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का अहम किरदार निभाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को मोदी लहर का फायदा मिला है जिसकी आशंका भी जताई जा रही थी। फिल्म की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ बताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो कई सालों बाद यह विवेक ओबेरॉय के करियर के लिए अच्छी फिल्म साबित हो सकती है। वैसे भी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सुर्खियों में रही है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी रहा है। इसकी रिलीज तारीख कई बार बदली गई। फिल्म को पहले इस साल अप्रैल में रिलीज किया जाना था, मगर विपक्ष के विरोध के कारण ऐसा हो नहीं पाया। विपक्ष का कहना था कि इस फिल्म के आने से मोदी सरकार को फायदा मिल सकता है और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इस कारण से फिल्म को लोकसभा चुनाव तक बैन कर दिया गया था। फिल्म की कहानी की बात करें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीति में आने यानि छात्र जीवन से लेकर उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और फिर देश का प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी है। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय को नौ अलग अलग रूप में दिखाया गया है। इस मूल हिंदी फिल्म को 23 अलग-अलग भाषाओँ में डब कर रिलीज करने की योजना थी। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में बमन ईरानी (रतन टाटा), मनोज जोशी (अमित शाह), किशोरी शहाणे (इंदिरा गांधी), जरीना वहाब (हीराबेन मोदी, नरेंद्र मोदी की माँ) और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता (जसोदाबेन) का भी अहम रोल है।