Home Uncategorized ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती है...

ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती है अंकिता लोखंडे

0

फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं अंकिता लोखंडे के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। खबर ये है कि, अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। एक वेबसाइड की खबर के अनुसार अंकिता और विक्की ने मुंबई में आठ कमरों का एक फ्लैट खरीदा है, जिसमें ये कपल शादी के बाद शिफ्ट होने की योजना बना रहा है। इन दिनों अंकिता अपनी रिलेशनशिप और ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन को किस करने को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट की मानें तो अंकिता और विक्की शादी करने का प्लान बना रहे हैं। खबर के अनुसार इस साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में दोनों शादी कर लेंगे। अंकिता और विक्की के साथ ही दोनों के परिवार वाले भी इन दिनों शादी की डेट पर विचार कर रहे हैं। शादी के प्लान की वजह से ही दोनों ने मुंबई में 8 बीएचके फ्लैट लिया है। शादी के बाद दोनों अपने नए फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे, फिलहाल अपार्टमेंट तैयार हो रहा है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस साल रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में अंकिता की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। बता दें कि, पिछले दिनों अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में अंकिता विक्की जैन को किस करते नजर आई थीं। ट्रेडिशनल ड्रेस में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही थी।