Home Uncategorized सीएम गहलोत एवं डिप्टी सीएम पायलट ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेन्द्र...

सीएम गहलोत एवं डिप्टी सीएम पायलट ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी व बीजेपी को दी बधाई

0

लोकसभा चुनाव-2019 में राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार को स्वीकार करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार है। गहलोत ने कहा इस बार बीजेपी ने मुद्दों पर आधारित कैम्पेन नहीं किया। वहीं डिप्टी सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी कहा कि वे जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। लेकिन पार्टी का एक भी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी का मुकाबला नहीं कर पाया। बीजेपी के तीन प्रत्याशियों को छोड़कर शेष सभी प्रत्याशी दो लाख से छह लाख तक के भारी मतों के अंतर से जीते हैं। तीनों अन्य प्रत्याशी भी 75 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीते हैं। कांग्रेस पार्टी सभी 25 सीटों पर चुनाव हार गई। सीएम अशोक गहलोत ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार है। वहीं सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी व बीजेपी को बधाई देते भी कहा कि लोकतंत्र में जनादेश शिरोधार्य होता है। उसे हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। कांग्रेस ने इस परपंरा को सदैव बनाए रखा है। इसका निर्वहन करते हुए देश में लोकतंत्र को मजबूत और कायम रखने का काम किया है। डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि चुनावों के जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने एकजुटता एवं परिश्रम के साथ यह चुनाव लड़ा। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश के कल्याण एवं प्रगति के लिए कार्य किया है। वो हम सदैव करते रहेंगे।