Home Uncategorized दयाबेन को नहीं किया जा रहा है रिप्लेस, शो में कर रही...

दयाबेन को नहीं किया जा रहा है रिप्लेस, शो में कर रही है वापसी

0

मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर है। यह लगभग तय हो चुका है कि दिशा वकानी इस शो में वापसी कर रही हैं। खबर है कि वे इस महीने की 18 तारीख को शूट शुरू भी कर देंगी। लंबे समय से दिशा के किरदार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। कई साल से शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी, 2017 में मैटरनटी लीव पर चल गई थीं। इस बीच खबर आ रही थी कि मेकर्स नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं। वहीं, एक इंटरव्यू में शो मेकर्स ने कहा है कि वह सभी प्रकार की संभावनाओं के लिए खुले हैं। इतना ही नहीं अपनी बातों में उन्होंने दिशा वकानी की वापसी का भी संकेत दिया। असित मोदी ने तो यह भी कहा था कि हम नई दयाबेन की तलाश के लिए आॅनलाइन वोटिंग रखने के बारे में सोच रहे हैं। इस बीच ऐसा भी हो सकता है कि शो में दिशा वकानी वापस आ जाए। दयाबेन के रोल के लिए बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार ने हमसे संपर्क किया है, कुछ कलाकारों से हम भी संपर्क कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि कौन फाइनल होता है। शो में सभी दया भाभी को मिस कर रहे हैं, हम और हमारे दोस्त भी यही चाहते हैं कि जल्दी से दयाबेन शो में वापसी कर लें। शो में नई दयाबेन होंगी या पुरानी, इस बारे में हम जल्द ही फैसला कर लेंगे। फिर यह भी खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। इस बारे में शो मेकर असित मोदी ने कहा- हमने अभी तक दयाबेन के रोल के लिए किसी को फाइनल नहीं किया है। हम अभी भी योग्य एक्ट्रेस की तलाश में है। दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नजर नहीं आई हैं। साल 2017 में वे मैटरनिटी लीव पर गई थीं, उसके बाद से वापस ही नहीं आई। अगले हफ्ते मामला साफ हो जाएगा कि दिशा वाकई लौट रही हैं या नहीं।