Home Uncategorized पीएम नरेन्द्र मोदी से सच बुलवाना उतना ही मुश्किल है जितना मच्छर...

पीएम नरेन्द्र मोदी से सच बुलवाना उतना ही मुश्किल है जितना मच्छर को कपड़े पहनना और हाथी को गोद में खिलाना – सीएम गहलोत

0

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी से सच बुलवाना उतना ही मुश्किल है जितना मच्छर को कपड़े पहनना और हाथी को गोद में खिलाना। गहलोत ने आरोप लगाया कि मोदी के राज में आने के बाद आरएसएस को सत्ता का मजा आ रहा है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का लोकतंत्र में यकीन नहीं है। ये लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राज करना चाहते हैं। गहलोत ने पीएम मोदी से बीजेपी के वादों से जुड़े 41 सवाल पूछे । सीएम गहलोत ने बुधवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाने साधे। गहलोत ने पीएम मोदी पर रोजगार, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, धारा-370, राम मंदिर, पाकिस्तान और चीन से जुड़े कई सवाल दागे। गहलोत ने पीएम मोदी से नोटबंदी, काला धन, सांसद आदर्श ग्राम योजना और रामसेतु से जुड़े सवाल भी किए। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद थे । सीएम अशोक गहलोत ने लगाई सवालों की झड़ी- कितने करोड़ युवाओं को रोजगार दिया? गंगा मैया कितनी साफ हुई ? बुलेट ट्रेन के कितने कोच तैयार हुए? मेक इन इंडिया का परिणाम क्या रहा? कितने दागी नेता जेल गए? धारा 370 पर क्या हुआ? कितने कश्मीरी पंडितों को घर मिला? डीजल पेट्रोल कितना सस्ता हुआ क्या? महंगाई कितनी कम हुई? लाहौर-कराची पर कहां तक कब्जा किया? चीन थर-थर कांपा क्या? देश क्या ईमानदार देशों की श्रेणी में आ गया? जवानों का खाना सुधरा क्या? बिहार को 175 लाख करोड़ का पैकेज मिला क्या? अलगाववादी नेताओं की सुविधाएं बंद की क्या? भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जो वादे किए थे वे पूरे हुए क्या?राम मंदिर बना क्या?गुलाबी क्रांति गौहत्या रुकी क्या? डॉलर का मूल्य रुपए के मुकाबले कितना कम हुआ?कितने स्मार्ट सिटी तैयार हो गए?सांसद आदर्श ग्राम योजना में कितने गांव खुशहाल हुए?बीफ एक्सपोर्ट में भारत को एक नंबर किसने बनाया?100 दिन में विदेशों से काला धन आया क्या?नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट गई क्या? देश में घूसखोरी बंद हो गई क्या? बैंकों का अरबों डकारने वाले कितने लोग जेल गए? पार्टी के नाम पर काली कमाई वाले कितने नेता जेल गए? किसानों की आत्महत्याएं रुक गई क्या? अदालतों में कितने जज बहाल हुए? भारत कितने दिन में विश्वगुरु बनेगा?कॉमन सिविल कोड लागू हो गया क्या? बलूचिस्तान को भारत में मिला लिया क्या? नेपाल से रिश्ते अच्छे हुए कि खराब? कितने बांग्लादेशी खदेड़े गए? रामसेतु को ऐतिहासिक स्थल बनाया कि नहीं?ससंदए विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिला क्या?लोकपाल की नियुक्ति पांच साल के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद क्यों हुई? कितनी नदियों को जोड़ा गया?प्रॉपर्टी के दाम कितने कम हुए? अच्छे दिन आ गए क्या? सांसदों और विधायकों की सैलरी और सुविधाओं में कमी आई या बढ़ी?