Home Uncategorized पीएम मोदी के पांच साल के बाद हमें बदहाल मध्य प्रदेश सौंपा...

पीएम मोदी के पांच साल के बाद हमें बदहाल मध्य प्रदेश सौंपा था, हम उसे पटरी पर लाने के लिए जुटे है – सीएम कमलनाथ

0

टीकमगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी टीकमगढ़ के जतारा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने पहुंचे। उनके साथ मंच पर मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ भी मौजूद हैं। इसके बाद वे दमोह के पथरिया और पन्ना के अमानगंज में भी सभाएं करेंगे। राहुल गांधी इन सभाओं से बुंदेलखंड की खजुराहो, टीकमगढ़ और दमोह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा किए, बेरोजगारी में मध्य प्रदेश नंबर वन था। हमने 75 दिन में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा किए पीएम मोदी के पांच साल के बाद हमें बदहाल मध्य प्रदेश सौंपा था। लेकिन उसे हम पटरी पर लाने के लिए जुटे हैं। आज का नौजवान काम मांग रहा है। लेकिन 15 साल में एमपी में जितने उद्योग लगे नहीं, उतने बंद हो गए। पीएम मोदी के नारे याद हैं नए स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया। लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। मोदीजी बता दीजिए कि टीकमगढ़ के बीस नौजवानों के नाम बता दीजिए, जिन्हें रोजगार मिला होगा।