Home Uncategorized चौकीदार चोर नहीं, बल्कि प्योर है, पीएम बनना श्योर है – रामदेव

चौकीदार चोर नहीं, बल्कि प्योर है, पीएम बनना श्योर है – रामदेव

0

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने के ऐलान के बाद पहली बार योग गुरू रामदेव मौजूदा लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक मंच पर दिखे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। इसके साथ ही, उन्होंने उनके दूसरे कार्यकाल की भविष्यवाणी की। रामदेव शुक्रवार को पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काफी सक्रियता के साथ प्रचार करनेवाले रामदेव ने 2019 लोकसभा चुनाव में किसी तरह के चुनाव प्रचार में शामिल होने से इनकार किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- राजनीतिक तौर पर मैनें अपने आपको वापस ले लिया है। मैं सभी दलों के साथ हूं भी और नहीं भी हूं। योग गुरू ने कहा- 2019 में कोई भी प्रधानमंत्री बनने से नरेन्द्र मोदी को नहीं रोक सकता है और इतिहास दोहराने जा रहा है। 2014 में आंधी थी, 2019 में सुनामी है। इस साल इतिहास बनने जा रहा है। लोगों के जो सपने हैं उसे मोदी जी पूरे करेंगे। कुछ चीजों को लेकर रामदेव सरकार के आलोचक रहे हैं और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन्हें मोदी सरकार को आगाह भी किया था।उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि चौकीदार चोर नहीं था। रामदेव ने कहा- चौकीदार चोर नहीं। बल्कि प्योर है, पीएम बनना श्योर है।