Home देश एसबीआइ अपने ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर अलर्ट भेज रहा है,...

एसबीआइ अपने ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर अलर्ट भेज रहा है, अगर आपको भी मिला है मैसेज तो रहे सावधान

0

जब भी आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं और ढेर सारे पॉइंट्स एकत्रित हो जाने पर आप इनका शॉपिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। इन दिनों स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की तरफ से अपने ग्राहकों को इसी रिवॉर्ड पॉइंट्स को लेकर मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में बैंक अपने ग्राहकों को एक ऐसी चीज के लिए अलर्ट भेजना शुरू किया है। आप भी इस मैसेज को पढ़ लें नहीं तो लाखों का चूना लग सकता है। स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इस बात के लिए अलर्ट कर रहा है कि अगर उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर कोई मैसेज आया है तो सावधान रहें। इन मैसेजेस में ग्राहकों के रिवॉर्ड पॉइंट्स के बदले गिफ्ट वाउचर देने की बात कही जाती है। इसके लिए ग्राहक से ओटीपी मांगा जाता है। ग्राहक जैसे ही ओटीपी शेयर करता है धोखेबाज आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। इस धोखेबाजी से अलर्ट करने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। अपने मैसेज में फ्रॉड करने वाले ग्राहक को रिवॉर्ड पॉइंट के बदले गिफ्ट देने की बात कही जाती है। मैसेज में लिंक होती है जो यूजर को रिवार्ड पॉइंट एसएमएस फॉर्म पर ले गया। यहां ग्राहक की निजी जानकारी मांगी जाती है जिसमें उसका ईमेल आईडी, कार्ड नंबर आदी होता है। फॉर्म भरते ही आपके खाते से पैसे गायब हो जाएंगे। बैंक ने साफ किया है कि वो ना तो फोन करके और ना ही मैसेज करके अपने ग्राहकों से ओटीपी, पिन नंबर या कोई दूसरी निजी जानकारी मांगता है। ऐसे में अगर इस तरह का कोई भी फोन या मैसेज आए तो सावधान रहें। बैंक के नाम से आने वाले ऐसे किसी भी एसएमएस या फोन कॉल से सावधान रहें इसी में आपकी भलाई है।