Home Uncategorized कांग्रेस अगर चाहे तो मोदी और शाह की जोड़ी को 18 सीटों...

कांग्रेस अगर चाहे तो मोदी और शाह की जोड़ी को 18 सीटों पर मात दी जा सकती है- मनीष सिसोदिया

0

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह अबतक साफ नहीं हुआ है। नामांकन की तारीख बेहद नजदीक आ रही है। ऐसे में आम आदम पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आखिरी कोशिश में जुटी है। इसी बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी को मात देने के लिए उनकी पार्टी हर बीजेपी विरोधी संगठन के साथ हाथ मिलाने को तैयार है। सिसोदिया ने मोदी और अमित शाह की जोड़ी को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा है कि इस जोड़ी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी बीजेपी का विरोध करने वाले सभी संगठनों से हाथ मिलाने के लिए तैयार है। सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस को अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी। वह बोले, कांग्रेस को सोचना होगा कि उसकी प्राथमिकता मोदी और शाह की जोड़ी को हराना है या ज्यादा सीटों पर लड़ने का रेकॉर्ड बनाने की। सिसोदिया की इस बात से यही संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर अबतक कुछ साफ नहीं हुआ है। सिसोदिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर चाहे तो मोदी और शाह की जोड़ी को 18 सीटों पर मात दी जा सकती है। सिसोदिया हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ की 18 सीटों की बात कर रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा और चंडीगढ़ में भी गठबंधन की पूरी कोशिश में जुटी हुई है। बता दें कि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको के बयान के बाद एक बार फिर से कयासों का दौर शुरू हो गया है। चाको ने कहा था कि आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली में गठबंधन करना चाहती है तो कांग्रेस इसके लिए तैयार है। इसके बाद आप की ओर से संकेतों की उम्मीद की जा रही थी। ऐसे में मनीष सिसोदिया का 18 सीटों की बात दोहराना यही संकेत देता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी गठबंधन पर अड़ी हुई है।