Home Uncategorized कांग्रेस ने किया मप्र की 3 और सीटों के लिए प्रत्याशियों के...

कांग्रेस ने किया मप्र की 3 और सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान, मप्र की 25 सीटों पर प्रत्याशी तय

0

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 3 और सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। गुना, राजगढ़ और विदिशा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। आखिरकार गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ही चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ मध्य प्रदेश की 25 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। इंदौर, भिंड, धार और ग्वालियर सीट अब भी होल्ड हैं। दिल्ली से जारी सूची में गुना से ज्योतिराजदित्य सिंधिया, राजगढ़ से मोना सुस्तानी और विदिशा से शैलेन्द्र पटेल को टिकट दिया है। गुना-शिवपुरी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर पेंच फंसा हुआ था। लगातार चर्चा थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को गुना-शिवपुरी से टिकट दिया जा सकता है। बाद में चर्चा चली कि ग्वालियर से प्रियदर्शिनी और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ेंगे। आज ज्योतिरादित्य के नाम के एलान के साथ ही गुना-शिवपुरी का सीन क्लियर हो गया है। लेकिन ग्वालियर सीट पर सस्पेंस बरकरार है। आज जारी लिस्ट में इंदौर का नाम भी नहीं है। राजगढ़ से कांग्रेस ने मोना सुस्तानी को टिकट दिया है। वो दिग्विजय सिंह समर्थक मानी जाती हैं। वो पूर्व विधायक गुलाब सुस्तानी की बहू हैं और धाकड़ समाज पर अच्छी पकड़ है। उनके पति जिला पंचायत में और वो खुद जनपद पंचायत सदस्य रही हैं। विदिशा से शैलेन्द्र पटेल प्रत्याशी बनाए गए हैं। शैलेंद्र पटेल इछावर से विधायक रहे हैं और वो विदिशा के लिए बाहरी प्रत्याशी हैं।