जिस भी कंपनी या संस्थान में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, उस कंपनी के लिए अपने कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि खाता (PF Account) खुलवाना अनिवार्य है. पीएफ अकाउंट में कर्मचारी और कंपनी, दोनों ही योगदान देते हैं. हर कर्मचारी को एक पीएफ नंबर अलॉट किया जाता है. पीएफ अकाउंट नंबर में अंकों के साथ ही इंग्लिश अल्फाबेट्स भी होते हैं. दरअसल, पीएफ नंबर का हर अंक और अल्फाबेट अपने में एक जानकारी समेटे होता है.
अल्फान्यूमैरिक नंबर से पीएफ अकाउंट से संबंधित कुछ खास जानकारियों का पता चलता है. इनमें छुपे राज को डिकोड करके आप पीएफ खाते से संबंधित कुछ खास बातों को जान सकता है. अल्फान्यूमैरिक नंबर में शामिल अंकों और अल्फाबैट का एक मतलब होता है. ये राज्य, रीजनल ऑफिस, कंपनी और पीएफ मेंबर कोड की जानकारी देते हैं.
आप भी जानें इनका मतलब
पीएफ अकाउंट के अल्फान्यूमैरिक नंबर में छुपी जानकारियों को हर पीएफ अकाउंट धारक को जानना चाहिए.. माना लो किसी का पीएफ अकाउंट नंबर MH BAN 0056865 000 0000762 है. तो ऐसे में..
MH का अर्थ है- महाराष्ट्र राज्य
BAN का अर्थ है- बांद्रा का रीजनल ऑफिस
0056865- ये अंक कंपनी की एस्टेबिलिशमेंट ID है.
इसके बाद अगले 3 डिजिट एस्टेबिलिशमेंट एक्सटेंशन आईडी होंगे. अगर ये डिजिट 000 हैं तो मतलब एक्सटेंशन नहीं मिला है.
अब अगले बचे 7 डिजिट यानी 0000681 मेंबर या इंप्लॉई ID हैं.