Home देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान आॅर्डर आॅफ सेंट...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान आॅर्डर आॅफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले सम्मान के लिए किया नामित

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान आॅर्डर आॅफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले सम्मान के लिए नामित किया गया है। पीएम मोदी को यह अवॉर्ड भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिये मोदी को इस सम्मान के लिये चुना गया । रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । रूस की तरफ से दिए गए इस अवॉर्ड पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हस्ताक्षर था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया जानेवाला यह सातवां सम्मान है। संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जान के कुछ हफ्ते बाद ही प्रधानमंत्री मोदी का इस सम्मान से नवाजा गया है। यूएई की तरफ से जो अवॉर्ड पीएम मोदी को दिया गया वह उन लोगों को दिया जाता है जिनका उस देश के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंध मजबूत करने में उनके नेतृत्व की अहम भूमिका हो।