कर्नाटक में आज तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कर्नाटक के विजयपुरा जिले में था और इसकी तीव्रता 3.1 बताई गई है. हालांकि अभी तक भूकंप के चलते किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर आया और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह के 10 किलोमीटर नीचे रहा.
वहीं इससे पहले 20 नवंबर को भी कर्नाटक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कर्नाटक में भूकंप का केंद्र तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 255 किलोमीटर और नागपुर से 265 किलोमीटर दूर था. इस दिन कर्नाटक के अलावा तेलंगाना और महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं रविवार को यानी कि 19 नवंबर की शाम को अरब सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. NCS के मुताबिक 19 नवंबर को भूकंप शाम 6 बजकर 36 मिनट पर अरब सागर में आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी.
जानें क्यों आता है भूकंप?
बता दें कि धरती की मोटी परत, जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है. ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं. इस दौरान कभी कोई प्लेट दूसरे प्लेट के करीब आती है तो कोई दूर हो जाती है. इस क्रम में कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती है. ऐसे में ही भूंकप आता है और धरती हिल जाती है. ये प्लेटें सतह से करीब 30 से 50 किलोमीटर तक नीचे हैं.