Home देश क्यों Exit Poll को केटीआर ने बताया ‘बकवास’, EC पर साधा निशाना,...

क्यों Exit Poll को केटीआर ने बताया ‘बकवास’, EC पर साधा निशाना, कहा- असली फैसला 3 दिसंबर को

0

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बारे में एग्जिट पोल को ‘बकवास’ करार देते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा (केटीआर) राव ने गुरुवार को कहा कि बीआरएस सत्ता बरकरार रखेगी. कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिखाए जाने के बाद, उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए 119 सदस्यीय विधानसभा में 70 से अधिक सीटें जीतेगी.

उन्होंने एग्जिट पोल प्रकाशित करने की अनुमति देने के लिए भारत के चुनाव आयोग की भी आलोचना की. 2018 के एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केवल एक एजेंसी ने इसे सही बताया था. टीआरएस (अब बीआरएस) को चार अन्य ने 48-66 सीटें दी थीं, लेकिन उसे 88 सीटें मिलीं. उन्होंने कहा, ”यह आपको बताता है कि एग्जिट पोल के नाम पर वे किस तरह की बकवास करते हैं.”