Home देश लोकसभा चुनाव 2019 के फेज 1 के लिए तेज धूप में भी...

लोकसभा चुनाव 2019 के फेज 1 के लिए तेज धूप में भी मतदान जारी, 1 बजे तक बिहार में 34.60 प्रतिशत मतदान

0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है जो 5 बजे तक चलेगा। सुबह से ही मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है और हर आम और खास वोट डालने के लिए पहुंच रहा है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में यूपी की कुल 80 सीटों में से 8 बागपत, बिजनौर, गौत्तमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, कैराना, मेरठ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर पर मतदान हो रहा है वहीं बिहार की 40 में से 4 सीटों औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र की 48 में से 7 सीटों वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण में नितिन गडकरी, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान जैसे बड़े नेताओं का भविष्य दांव पर है। मालूम हो, इस बार लोकसभा की 543 सीटों पर सात चरण में मतदान होगा और परिणाम 23 मई, गुरुवार को आएगा।