Home देश छिंदवाड़ा बना कमलनाथ की इज्जत का सवाल, कांग्रेस के CM फेस को...

छिंदवाड़ा बना कमलनाथ की इज्जत का सवाल, कांग्रेस के CM फेस को घर में ही घेरने की कोशिश में BJP

0

यह छिंदवाड़ा में डेविड बनाम गोलियथ की क्लासिक लड़ाई है. मुख्यमंत्री बनने के लिए 2019 में उपचुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट जीतने से पहले कमल नाथ लगभग 40 साल तक छिंदवाड़ा से सांसद रहे थे. कमलनाथ ने भाजपा के युवा उम्मीदवार बंटी साहू को हराया था. बंटी वह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे कई लोग असंभव कहते हैं. कमलनाथ के बेटे और वर्तमान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने News18 को बताया कि ‘कमलनाथ यहां के लोगों के दिल में हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने छिंदवाड़ा का विकास किया है और अपना पूरा जीवन यहां के लोगों को समर्पित कर दिया है, यह एक आदर्श जिला है.’ उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि 2018 की तरह छिंदवाड़ा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा और कमल नाथ जीतेंगे और जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगे.

आश्वस्त नकुल नाथ ने बताया कि ‘मैं आपको 3 दिसंबर को सीएम के रूप में कमल नाथ के शपथ ग्रहण की जगह और समय बताऊंगा.’ स्थानीय लोगों का कहना है कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ द्वारा बनाई गई 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा के बारे में कहा जाता है कि इससे नाथ परिवार पर भगवान की कृपा बरसती है. छिंदवाड़ा में हवाई अड्डा कमल नाथ ने अपनी चार्टर उड़ानों के लिए बनावाया. उनके महलनुमा घर के ठीक बगल में एक हेलीपैड भी मौजूद है, जबकि जिले की सड़कें चिकनी और चौड़ी हैं

कमलनाथ को मिलेगी कड़ी टक्कर
बीजेपी के नेता ने कहा कि इस बार बंटी साहू कमल नाथ को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. पिछले चुनाव में साहू को 44 फीसदी वोट मिले और 2019 में कमलनाथ के खिलाफ वह केवल 25,000 वोटों से हार गए थे. जबकि कमलनाथ पहले से ही सीएम थे और साहू अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे. यहां एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि ‘साहू ने तब से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वह इस बार कमल नाथ की जीत का अंतर और कम कर देंगे.’ अमित शाह जैसे भाजपा के बड़े नेता और अन्य मंत्री भी यहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं.