Home देश राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने...

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

0

अमेठी। अमेठी में अपना नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन भरने के बाद राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि चोरी हुई है। राहुल ने आरोप लगाया कि राफेल मामले में खुल्लम-खुल्ला भ्रष्टाचार हुआ है और उन्होंने वायुसेना का पैसा चुराकर अंबानी को दिया है। मैं हमेशा से बोल रहा था कि वो आकर मुझसे डिबेट करें। अगर वो डिबेट करते हैं तो पूरे देश के सामने सच आ जाएगा और देश से आंख नहीं मिला पाएंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मामले में दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई को मंजूरी देते हुए लीक हुए दस्तावेजों को भी मान्य करार दिया था। इसके बाद माना जा रहा है कि सरकार को चुनाव के पहले झटका लगा है वहीं विपक्ष हमलावर होगा।