Home Uncategorized कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जनसभा के लिए बाड़मेर पहुंचे...

कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जनसभा के लिए बाड़मेर पहुंचे सीएम गहलोत

0

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह जी के समर्थन में जनसभा के लिए बाड़मेर पहुंचे, उन्होने ट्वीट कर बताया- हम सब इकट्ठा हुए है आज इस मुबारक मौके पर जब राहुल गांधीजी ने सोच समझकर के आपके अपने मानवेन्द्र सिंह जी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया और आज उनका नामांकन पत्र भरा गया उस मुबारक मौके पर आप पूरे संसदीय क्षेत्र के लोग आये है। मेरे पूर्व वक्ताओं ने सब बाते आपको कही मैं खाली आपको इतना ही कहना चाहूंगा बाड़मेर-जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र है सदियों से यहां अकाल सूखा पड़ता रहा, पाकिस्तान बन गया उसके बावजूद भी यहां के लोग डटे रहे जिस रूप में सीमाओं की रक्षा करने के लिए, इतने शहीद हुए देश के अंदर, प्रदेश में वो हम सब जानते है पर सीमाओं पर चाहे वो 65 की लड़ाई हो या 71 की लड़ाई हो आप लोगो ने मुकाबला किया, जवानो की हौसला अफजाई करी चाहे वो आर्मी के थे, बीएसएफ के थे जज्बा आप में बना रहा।