Home Uncategorized चैत्र नवरात्रि शुरू, नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की होती है...

चैत्र नवरात्रि शुरू, नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की होती है पूजा

0

नई दिल्ली। आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। नवरात्र मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करने का दिन है। नवरात्र के नौ दिन भक्त विभिन्न अनुष्ठानों से माता को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं। नवरात्र के पहले दिन माँ दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण शैलपुत्री नाम पड़ा। जो भी भक्त श्रद्धा भाव से मां की पूजा करता है उसे सुख और सिद्धि की प्राप्ति होगी है। देश भर में नवरात्र को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।