Home Uncategorized मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, छिंदवाड़ा से सीएम कमलनाथ के...

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, छिंदवाड़ा से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट

0

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने सागर से प्रभुसिंह ठाकुर, दामोह से प्रताप सिंह लोधी, सतना से राजा राम त्रिपाठी, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, सीधी से अजय सिंह राहुल, जबलपुर से विवेक तन्खा, मंडला से कमल मार्वी, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास से प्रह्लाद तिपानिया, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से गोविंद मुजालदा और खांडवा से अरुण यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि सीएम कमलनाथ की पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। यह लोकसभा क्षेत्र खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ रहा है। साल 1980 से कमलनाथ यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। कमलनाथ यहां से सिर्फ एक बार 1977 में हारे थे। कमलनाथ की पत्नी अलकनाथ भी इस सीट से के रास्ते लोकसभा पहुंच चुकी हैं। कमलनाथ की पकड़ इस सीट पर इतनी मजबूत है कि साल 2014 में मोदी लहर में भी यहां से कांग्रेस ही जीती थी। कमलनाथ अब इस सीट से बेटे को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं। जुन्नारदेव, सौंसर, पंधुरना, अमरवारा, छिंदवाड़ा, चुरई, पारसिया यहां की विधानसभा सीटें हैं। इन सभी 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।