Home Uncategorized भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत आज दाखिल करेंगे नामांकन, सीएम रघुवर दास सहित...

भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत आज दाखिल करेंगे नामांकन, सीएम रघुवर दास सहित यह नेता रहेंगे मौजूद

0

रांची। लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और प्रदेश लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय मौजूद रहेंगे। भाजपा की ओर से सुदर्शन भगत सबसे पहले नामांकन भरेंगे। पलामू सांसद वीडी राम 8 अप्रैल को नामांकन भरेंगे। इधर, नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने टांगीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। उनके साथ राज्य सभा सांसद समीर उरांव भी थे। इसके बाद सुदर्शन भगत अपने समर्थकों के साथ गुमला पहुंचे। पूजा के बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए गुमला प्रस्थान किया। पार्टी ने 2014 लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर सुदर्शन भगत पर भरोसा किया है। सुदर्शन ने उस वक्त 2,26,666 वोट के साथ चुनाव जीता था। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव थे। हालांकि इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी बनाया है।