Home देश आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड...

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड मे है.

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून बुधवार से शुरू होने जा रहा है. इंग्लैंड के द ओवल मैदान में यह रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में सभी फैंस यह चाहेंगे कि यह मैच वे कैसे, कब और कहां देख सकते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस मैच का लुत्फ फ्री में कैसे उठा सकते हैं. दोनों ही टीमों की नजर पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टाइटल पर है. ऐसे में इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बनने वाले हैं. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभाल रहे हैं.

टीम इंडिया मैच में मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ उतरेगी. उसने कंगारू टीम के खिलाफ अंतिम चारों टेस्ट सीरीज जीती हैं. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2 बार हराया है. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे.