Home Uncategorized राहुल गांधी ने वायनाड को अपनी दूसरी सीट चुना, आज दाखिल करेंगे...

राहुल गांधी ने वायनाड को अपनी दूसरी सीट चुना, आज दाखिल करेंगे नामांकन

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उनका रोड शो भी होगा। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रह सकती हैं। मालूम हो, राहुल ने अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा दूसरी सीट के रूप में वायनाड को चुना है। हालांकि इसको लेकर उन्हें भाजपा और वामदलों की आलोचना भी झेलना पड़ रही है। भाजपा कह रही है कि राहुल को अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ हार का डर सता रहा है, इसलिए वे वायनाड से भी लड़ रहे हैं। वामदल इसलिए कांग्रेस से खफा हैं क्योंकि वायनाड में उनका दबदबा है