Home देश देश में अब कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटों...

देश में अब कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटों में केवल 1223 नए केस आए सामने

0

कोविड के मामलों को लेकर भारत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में भारत में 1223 नए सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 16,498 पर जा पहुंचा है. अगर बीते दो दिनों से तुलना की जाए तो जहां 11 मई को यह संख्या 19,613 थी वहीं 12 मई को आंकड़ा घटकर 18,009 पर पहुंच गया था. वहीं अगर कोरोना से ठीक होने की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 2720 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं जबकि इसकी वजह से 11 लोगों की मौत हुई. दैनिक पॉजिटिविटी दर घट कर 1.23 फीसद और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.49 फीसद दर्ज की गई.

राज्यों में क्या है कोरोना का आंकड़ा
अगर राज्यों के हिसाब से बात की जाए तो सक्रिय मामलों में केरल (4593) अभी भी सबसे ऊपर है. इसके बाद ओडिशा (3143), पश्चिम बंगाल (2111) और महाराष्ट्र (1032) में सबसे अधिक सक्रिय मामले पाए गए. उसके बाद उत्तर प्रदेश (632), तमिलनाडु (538), राजस्थान (554), छत्तीसगढ़ (483), हरियाणा (420) दिल्ली (399) का नंबर आता हैं.

इस तरह देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 फीसद जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसद पर आ गई है. वहीं भारत में प्रति दस लाख लोगों पर 659,977 टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 220.7 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं.

क्या है दुनिया भर की स्थिति
विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) के मुताबिक अमेरिका में पिछले सात दिनों में 77,165 लोगों के संक्रमण की सूचना है. वैश्विक स्तर पर बीते सात दिनों में कोरोना के कुल 4.38 लाख मामले आए हैं और करीब 3,178 लोगों की मौत हुई. जापान में एक हफ्ते में 50,446 लोग संक्रमित हुए और 85 लोगों की जान गई.