Home देश पुंछ हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने दी वॉर्निंग, कहा- मोदी सरकार...

पुंछ हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने दी वॉर्निंग, कहा- मोदी सरकार इस पर बेहद गंभीर

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुंछ की घटना को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बहुत गंभीरता से लिया गया है और आतंकवाद के किसी भी अन्य मामले की तरह एजेंसियां इसकी जांच करके इसे ‘100%’ हल करेंगी.

पुंछ में हुए इस हालिया आतंकी हमले में सेना के पांच अधिकारी शहीद हो गए थे. इसे लेकर CNN-News18 के साथ एक खास साक्षात्कार में गृहमंत्री शाह ने यह बात कही. News18 ने जब उनसे पूछा कि कश्मीर के पुंछ में हुई इस घटना के पीछे कौन था और क्या पाकिस्तान का इसमें हाथ था? तो अमित शाह ने कहा, ‘हमने पुंछ में हुई घटना को बहुत गंभीरता से लिया है. नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगी है. पूरा देश अब जानता है कि कश्मीर में आतंकवाद कम हो रहा है. इसी तरह, हम इस मामले को 100 प्रतिशत सुलझा लेंगे.’

सेना के ट्रक पर घात लगाकर किया था हमला
इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की थी कि पुंछ-राजौरी क्षेत्र में रहने वाले गुर्जर समुदाय के एक शख्स ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के निर्देश पर विस्फोटकों की व्यवस्था की थी, जिससे
सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया गया. बारिश और कम दृश्यता के बीच हुए इस हमले में कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गई थी.

सूत्रों के मुताबिक, इस व्यक्ति ने तीन महीने तक आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी. माना जाता है कि उसके घर पर तीन आतंकी ठहरे थे और उन्हें एक स्थानीय हैंडलर द्वारा वॉयस नोट्स पर निर्देश मिला. सूत्रों ने पहले पुष्टि की थी कि इस हमले की योजना पाकिस्तान से बनाई गई थी.

PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग स्थित पुंछ जिले के भाटा दुरियां में एक सुनसान सड़क पर सैन्य ट्रक पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.