Home देश खेल मंत्र‍ियों के च‍िंतन श‍िव‍िर में PM मोदी बोले- 400 करोड़ से...

खेल मंत्र‍ियों के च‍िंतन श‍िव‍िर में PM मोदी बोले- 400 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्‍ट पूर्वोत्तर के विकास को दे रहे नई द‍िशा

0

पूर्वोत्‍तर (North Eastern States) के राज्‍य मण‍िपुर (Manipur) में देशभर के खेल मंत्र‍ियों का च‍िंत‍िन श‍िव‍िर (Sports Ministers Chintan Shivir) आयोज‍ित क‍िया गया है. इस नेशनल कॉफ्रेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीड‍ियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जर‍िये अपने संबोधन के साथ क‍िया. च‍िंतन श‍िव‍िर में देश के अलग-अलग राज्‍यों के स्‍पोर्ट्स म‍िन‍िस्‍टर्स ने श‍िरकत की है. पीएम मोदी ने शिव‍िर को संबोध‍ित करते हुए बेहद खुशी जताते हुए कहा क‍ि इस साल देश के स्‍पोर्ट्स म‍िन‍िस्‍टर्स (Sports Ministers) की कॉन्फ्रेंस, ये चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर हो रहा है.

पीएम मोदी ने पूर्वोत्‍तर राज्‍य (North East) की सराहना करते हुए यह भी कहा क‍ि यहां से निकलकर कितने ही खिलाड़ियों (Indian Sportspersons) ने तिरंगे की शान बढ़ाई है, देश के लिए मेडल्स जीते हैं. देश की खेल परंपरा को आगे बढ़ाने में पूर्वोत्तर और मणिपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यहां के सगोल कांगजई, थांग-ता, युबी लाक्पी, मुक्ना और हियांग तान्नबा जैसे स्वदेशी खेल, अपने आप में बहुत आकर्षक हैं. जैसे जब हम मणिपुर (Manipur) के ऊ-लावबी को देखते हैं तो हमें उसमें कबड्डी की झलक दिखती है. यहां का हियांग तान्नबा केरल की बोट रेस की याद दिलाता है. और पोलो से भी मणिपुर का ऐतिहासिक जुड़ाव रहा है. यानी, जिस तरह पूर्वोत्‍तर, देश की सांस्कृतिक विविधता में नए रंग भरता है. उसी तरह देश की खेल विविधता को भी नए आयाम देता है.

पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है क‍ि देश भर से आए खेल मंत्र‍ी मणिपुर से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे. उन्‍होंने विश्वास जताया क‍ि मणिपुर के लोगों का स्नेह, उनका आतिथ्य भाव, आपके प्रवास को और आनंदमयी बना देगा. उन्‍होंने कहा क‍ि कोई भी चिंतन शिविर, चिंतन से शुरू होता है, मनन के साथ आगे बढ़ता है और क्रियान्वयन पर पूरा होता है. इसलिए, इस चिंतन शिविर में आपको भविष्य के लक्ष्यों पर विमर्श तो करना ही है, साथ ही पहले की कॉन्फ्रेंस की भी समीक्षा करनी है.