Home देश क्या आधार कार्ड पर सिग्नेचर जरूरी है? बिना सिग्नेचर के होता है...

क्या आधार कार्ड पर सिग्नेचर जरूरी है? बिना सिग्नेचर के होता है इनवैलिड? जान लें UIDAI के नियम

0

डिजिटल सिग्नेचर क्यों है जरूरी?
आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर करना बहुत जरूरी है. क्योंकि बिना सिग्नेचर के आधार कार्ड ऑफिशियल यूज हेतु उपयोगी नहीं होगा. इसीलिए पहले अपने आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर जरूर वेरीफाई करें. यह सिग्नेचर पूर्ण रूप से वैलिड माना जाएगा. आधार कार्ड को डिजिटल सिग्नेचर UIDAI द्वारा मान्य है.

? इस निशान का क्या है मतलब
अगर आपके आधार कार्ड पर ”?” का साइन है तो इसका मतलब है कि आपके डिजिटल आधार कार्ड को मैनुअल तरीके से वैलिडेट करना होगा. आपके डिजिटल आधार कार्ड पर हस्ताक्षर है या नहीं यह देखने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप पासवर्ड के साथ अपनी फाइल को खोलें. अब आधार कार्ड में दर्ज विवरण में वैलिडिटी स्पेस को देखना होगा.

डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें ऐड 
1. पासवर्ड के जरिए आधार कार्ड की PDF कॉपी को खोलिए.
2. PDF फाइल खुलने के बाद “Validity Unknown” आइकन पर राइट क्लिक करें.
3. अब “Validate Signature” पर क्लिक करें.
4. इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा. यहां “Signature Properties” पर क्लिक कीजिए.
5. अब ‘Show Certificate’ पर क्लिक कीजिए.
6. आपको यहां यह चेक करना है कि सर्टिफिकेशन पाथ में कहीं भी “NIC sub CA for NIC 2011, National Informatics centre” है या नहीं.
7. इस पर मार्क करने के साथ “Trust” टैब पर क्लिक करें, इसके बाद “Add to Trusted Identities” के विकल्प को चुनिए.
8. इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन विंडो पर “OK” का बटन दबाएं.
9. इसके बाद वैलिडेशन को पूरा करने के लिए “Validate Signature” पर क्लिक करें.