Home देश दुनिया के टॉप10 अमीर शहरों में अमेरिका के 4 और चीन के...

दुनिया के टॉप10 अमीर शहरों में अमेरिका के 4 और चीन के 2, भारत से एक भी नहीं, जानें मुंबई-दिल्ली कितने नंबर पर

0

इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन फर्म हेनले एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) की एक रिपोर्ट में दुनिया के सबसे अमीर शहरों (World’s Wealthiest Cities Report 2023) की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक अमेरिका न्यूयॉर्क शहर 58 अरबपतियों के साथ दुनिया का सबसे धनी शहर है, इसके बाद जापान की राजधानी टोक्यो और अमेरिका राज्य कैलिफोर्निया स्थित शहर द सैन फ्रांसिस्को बे एरिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

इस सूची को 1 मिलियन डॉलर से अधिक की निवेश योग्य संपत्ति वाले हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNWIs) का विश्लेषण करते हुए तैयार किया गया है. रिपोर्ट में दुनिया के 10 सबसे अमीर शहरों में 4 अमेरिका के हैं- न्यूयॉर्क शहर, द बे एरिया, लॉस एंजिल्स और शिकागो. चीन के दो शहर- बीजिंग और शंघाई- भी टॉप 10 में शामिल हैं. ब्रिटेन की राजधानी लंदन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स की संख्या में 2012-2022 के बीच 40 प्रतिशत की वृद्धि के कारण न्यूयॉर्क ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

मुंबई भारत का सबसे अमीर शहर, यहां रहते हैं 29 अरबपति, फिर दिल्ली का नंबर
दुनिया के सबसे अमीर शहरों की सूची में सिंगापुर 2,40,100 हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के साथ 5वें स्थान पर, जबकि ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी 1,26,900 हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के साथ 10वें स्थान पर है. भारत से, मुंबई 59,400 हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के साथ सूची में शामिल है, और यहां 29 अरबपति रहते हैं. उसके बाद 16 अरबपतियों के साथ दिल्ली, 8 अरबपतियों के साथ बेंगलुरु, 7 अरबपतियों के साथ कोलकाता और 5 अरबपतियों के साथ हैदराबाद सूची में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं.

लेकिन कोई भी भारतीय शहर शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. अरबपतियों के संदर्भ में, कैलिफोर्निया बे एरिया नंबर 1 रहा. क्योंकि 63 अर​बपतियों ने सिलिकन वैली और सैन फ्रांसिस्को के आस-पास के इस क्षेत्र को अपना घर बताया. इसके बाद न्यूयॉर्क, बीजिंग, लॉस एंजिल्स और शंघाई का स्थान रहा. चीनी शहर हांगझोऊ ने 10 वर्षों में हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के मामले में 105 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जबकि अमेरिका के टेक्सास में ऑस्टिन 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रहा.