Home Uncategorized मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- दावेदारों के नाम फाइनल, कल लगेगी अंतिम मुहर

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- दावेदारों के नाम फाइनल, कल लगेगी अंतिम मुहर

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दावेदारों के नाम पर निर्णय ले लिया गया है। इस पर अंतिम मुहर कल यानी मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लग जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम दौर के मतदान को लेकर सीईसी की दोबारा बैठक हो सकती है। बातचीत में कमलनाथ ने प्रियंका पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह प्रियंका गांधी की चिंता न करें। प्रियंका का चुनाव पर क्या असर होता है ये 23 मई को पता चल जाएगा। सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी या नहीं ये अभी तय नहीं है। हालांकि, कमलनाथ ने कहा है कि हम प्रियंका से प्रचार करने के लिए जरूर कहेंगे। वह मध्य प्रदेश में प्रचार करती हैं या नहीं यह फैसला पार्टी आलाकमान लेगी।