Home देश जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर गृहमंत्री अमित शाह करने जा रहे बड़ी समीक्षा...

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर गृहमंत्री अमित शाह करने जा रहे बड़ी समीक्षा बैठक, जानें इसके मायने

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और विकास पहलुओं पर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (आईबी), रॉ प्रमुख और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अधिकारी भाग लेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा करेंगे और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लागू किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर देंगे.

कश्मीर में संबधित अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों की 100% संतृप्ति प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और समाज के हर वर्ग तक विकास के लाभों को सुनिश्चित करने का निर्देश गृह मंत्री अमित शाह इस महत्वपूर्ण बैठक में देंगे. गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर को लेकर हो रहे इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की प्राथमिकता यही रहेगी कि आतंकवाद की घटनाओं को कम किया जा सके और सिस्टम पर अलगावादी नेटवर्क को प्रभावी रूप से समाप्त किया जा सके.

नियमित अंतराल पर होने वाली इस बैठक में कश्मीर में होने वाली जी-20 बैठक से पहले की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा और सुरक्षा बलों, पुलिस से आतंकवाद का सफाया करने के लिए कुश और सुनियोजित आतंकवाद विरोधी अभियानों के माध्यम से जारी रखे जा सकें. आतंकियों के खिलाप जम्मू-कश्मीर में जो मामले दर्ज हैं, उसमें त्वरित कार्रवाई का भी गृहमंत्री अमित शाह संबंधित एजेंसियों को निर्देश देंगे. बैठक में यूएपीए के तहत दर्ज मामलों की भी समीक्षा की जाएगी और इस बात पर जोर दिया जाएगा कि जांच समय पर और प्रभावी होनी चाहिए.