Home देश पीएम मोदी ने किया अजमेर-जयपुर-दिल्ली ट्रेन का शुभारंभ, सीएम गहलोत ने दिया...

पीएम मोदी ने किया अजमेर-जयपुर-दिल्ली ट्रेन का शुभारंभ, सीएम गहलोत ने दिया धन्यवाद

0

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात मिल गई है. वंदे भारत अजमेर-जयपुर-दिल्ली ट्रेन को बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर जयपुर जंक्शन से रवाना किया. पहले दिन यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच चलेगी. उसके बाद 13 अप्रेल से यह अजमेर से दिल्ली वाया जयपुर चलेगी. वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए उनको राजस्थान को दी गई सौगात के लिए धन्यवाद दिया.

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान कांग्रेस के हालात पर चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देना चाहूंगा कि वे इस राजनीतिक आपाधापी के बीच में भी विकास के कार्य के लिए समय निकालकर यहां आए. पीएम मोदी ने कहा कि सीएम गहलोत के दोनों हाथों में लड्डू है. रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चैयरमेन दोनों राजस्थान से है. जो काम पिछले 70 साल से नहीं हुआ उस काम के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कि आपने वो काम भी मेरे सामने रखे हैं. मित्र के नाते जो भरोसा आप मुझ पर रखते हैं उस पर खरा उतरने का प्रयास में करूंगा.

सीएम अशोक गहलोत ने दिए सुझाव
गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान को वंदे भारत की सौगात मिल रही है. उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर चार-पांच सुझाव देना चाहता हूं. राजस्थान की स्थिति देखते हुए रेल नेटवर्क अधिक होना चाहिए. आज हमारा अधिकांश भाग ब्रॉडगेज हो गया है. आजादी के बाद रेल मंत्री पहली बार हमारे राजस्थान से बने हैं. वे पाली के रहने वाले हैं. बिना संकोच उनसे बात कर सकते हैं.