Home देश PM मोदी कल हैदराबाद-तेलंगाना को देंगे बड़ी सौगात, त‍िरुपत‍ि को दूसरी वंदे...

PM मोदी कल हैदराबाद-तेलंगाना को देंगे बड़ी सौगात, त‍िरुपत‍ि को दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस, 11,300 करोड़ के प्रोजेक्‍ट्स का शुभारंभ

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को यहां सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाने के अलावा तेलंगाना (Telangana) में 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद (Hyderabad) के दौरे के दौरान PM मोदी यहां परेड ग्राउंड में एक जनसभा में भी हिस्सा लेंगे. वह हैदराबाद के समीप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बीबीनगर और 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति मंदिर शहर से जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस 3 महीने से भी कम अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा और विशेषरूप से यह तीर्थयात्रियों के लिए फायदेमंद होगी.

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 720 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसकी योजना इस तरह से बनाई जा रही है कि यह विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस एक बहुत ही सुंदर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के रूप में नजर आएगा.