Home Uncategorized मप्र की हाईप्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को नहीं देना चाहती वॉकओवर,...

मप्र की हाईप्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को नहीं देना चाहती वॉकओवर, जबलपुर से ये होंगे प्रत्याशी

0

मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को कोई वॉकओवर देना नहीं चाहती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को उतारने की तैयारी में है। तन्खा के नाम की घोषणा एक दो दिन में हो सकती है। बताया जा रहा है कि विवेक तन्खा को लंबी मान मनौव्वल के बाद मनाया गया है। इसी क्रम में विवेक तन्खा ने शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है। कमलनाथ शनिवार को ही दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में दो अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। वहीं सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने शुक्रवार को राहुल गांधी के पास तीन नामों की सूची भेजी है जिसमें जबलपुर से विवेक तन्खा, सीधी से अजय सिंह और छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के नाम शामिल है। उधर बीजेपी में भी टिकटों को लेकर माथापच्ची जारी है। प्रत्याशियों की दूसरी सूची के बाद भी ग्वालियर सहित 11 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक भोपाल सीट को लेकर अब केंद्रीय मंत्री और मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर का नाम केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा गया है।