न्यूज़ डेस्क: देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने हड़कंप मचा दिया है। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ाते जा रहे है। महाराष्ट्र में अब नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में 10 जनवरी से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। महाराष्ट्र में कोरोना के विस्फोटक मामलों के बीच राज्य सरकार अब सख्ती से पेश आ रही है। राज्य सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह नाइट कर्फ्यू 10 जनवरी से प्रभावीशील होगा।
राज्य में नाइट कर्फ्यू के दौरान पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। राज्य में मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित हो सकेंगे। सरकार ने यह कदम कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से उठाया है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। एक दिन में हजारों की संख्या में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यही वजह है कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। 10 जनवरी से राज्य में रात के समय पाबंदियां जारी रहेंगी।
सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन
बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है,इसके मुताबिक राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। वहीं रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। थिएटर और प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे। वहीं स्विमिंग पूल, टूरिस्ट प्लेस और जिम पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, हालांकि मुंबई लोकल ट्रेन के सफर पर फिलहाल सरकार ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है।
बता दें कि स्विमिंग पूल, टूरिस्ट प्लेस और जिमों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इस दौरान लोग एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में आते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा और भी तेज हो जाता है। यही वजह है कि सरकार ने इन सभी गतिविधियों पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी है,जिससे राज्य में फैल रहे संक्रमण पर लगाम कसी जा सके। महाराष्ट्र में आज कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं,जिसमें अकेले मुंबई में कोरोना केस 20 हजार को पार कर गए हैं।