रायपुर : छत्तीसगढ़ में जल्द ही 6वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी ज़ोरों पर है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया की छत्तीसगढ़ में जल्द ही छठवीं, सातवीं, नौवीं व ग्यारहवीं की कक्षाएं लगाने की तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं। और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो कल अर्थात 2 सितंबर को ही इस बात की घोषणा भी हो सकती है।
वर्तमान में प्रदेश में पहली से पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 2 अगस्त से संचालित हो रही हैं। अब जल्द ही प्रदेश में 6वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं का संचालन भी शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी हो गयीं हैं। इसके साथ ही सभी आवासीय विद्यालयों और हॉस्टलों को चालू करने से सम्बंधित फैसला भी जल्द ही आ सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं की 17 माह के बाद अब शीघ्र ही प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था अब वापस पटरी पर आ सकती है।