Home Uncategorized आईपीएल 2019 – हैदराबाद की टीम और राजस्थान रॉयल्स आज होंगे आमने...

आईपीएल 2019 – हैदराबाद की टीम और राजस्थान रॉयल्स आज होंगे आमने सामने

0

आईपीएल 2019 का अपना ओपनिंग मैच कड़ी टक्कर के बावजूद गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुक्रवार 29 मार्च को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी खोई लय वापिस हासिल करने उतरेगी। हैदराबाद ने अपना पहला मैच कोलकाता से छह विकेट से गंवाया था, हालांकि हार के बावजूद मैच में हैदराबाद का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और उसने तीन विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैदराबाद का प्रदर्शन इस बार गेंदबाजी में खास नहीं रहा और उसके गेंदबाज बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके। इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शुक्रवार 29 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। दोनों टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच हार चुकी हैं। हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब से मात खानी पड़ी थी। राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए मांकडिंग विवाद को पीछे छोड़कर अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहेंगे। टीम पंजाब के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 39 रन भी नहीं बना पाई थी। मैच के आखिरी ओवर में टर्निंग प्वाइंट आया जब आरसीबी को मुंबई के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत के लिए सात रन बनाने थे। मलिंगा ने गेंद स्टंप्स पर फेंकी लॉन्ग आॅफ पर खेले गए शॉट पर बल्लेबाज एक रन ले पाए और मुंबई इंडियंस छह रन से मैच जीत गया। इसके बाद कैमरे में देखने पर पता चला कि फेंकी गई अंतिम गेंद पर मलिंगा के कदम आगे निकल गए थे। यानि यह नो बॉल थी, लेकिन अंपायर ने इसपर ध्यान नहीं दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी युवराज सिंह को इस साल हुई आईपीएल की नीलामी के आखिरी चरण मे खरीदा गया था। पंजाब किंग्स इलेवन से अलग होने के बाद इस साल एक बार फिर युवराज की नीलामी हुई। नीलामी के दौरान पहले राउंड में वह अनसोल्ड रहे, लेकिन इसके बाद दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा। युवराज सिंह ने मुंबई इंडियंस के इस भरोसे को बरकरार रखते हुए युवराज सिंह ने आईपीएल 2019 की शुरूआत शानदार ढंग से की है। भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 12वें संस्करण के सातवें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने 165 मैचों की 157 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए। कोहली अब आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं। रैना ने अब तक 178 मैचों की 174 पारियों में 5034 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।