Home देश मनोहर पर्रिकर से गोवा में मिले राहुल गांधी

मनोहर पर्रिकर से गोवा में मिले राहुल गांधी

54

पणजी। राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर हमला करने के महज 24 घंटे के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पणजी स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। बाद में ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-आज सुबह मैनें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। यह व्यक्तिगत मुलाकात थी। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस द्वारा राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला करने लिये उद्धरित गोवा आॅडियो टेप प्रामाणिक हैं और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े धमाका करने वाले राज हैं। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही राहुल गांधी दोपहर के करीब विधानसभा परिसर पहुंचे। कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिषकार किया। वहां पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के चैम्बर में उनसे मुलाकात की। इसके बाद वह कांग्रेस विधायकों से 10 मिनट मुलाकात करने के बाद वहां से चले गये। कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें देरी हो रही है। राहुल गांधी के साथ पर्रिकर से मिलने पहुंचे गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, यह पर्रिकर की तबीयत जानने के लिये हुई शिष्टाचार मुलाकात थी। उनका हाल-चाल जानने के अलावा कोई और बातचीत नहीं हुई। राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गोवा के निजी दौरे पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here