Home Uncategorized युवती की अस्मत के लूटेरे को, पुलिस ने किया बिहार से किया...

युवती की अस्मत के लूटेरे को, पुलिस ने किया बिहार से किया गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ उजाला

कोरबा/पाली। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दिनांक 14.6.2021 को थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इम्तियाज द्वारा प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया। प्रार्थिया के साथ हुए अनाचार के कारण प्रार्थिया गर्भवती हो गयी। उक्त शिकायत पर पर थाना पाली में तत्काल अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना को अंजाम देने के उपरांत फरार हो गया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा शीघ्र आरोपी का पतासाजी कर धड़पकड़ करने थाना प्रभारी को निर्देशित दिए गए। फरार आरोपी मोहम्मद इमतियाज की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पाली निरीक्षक पौरुष पुर्रे को विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अपने मूल निवास बिहार फरार हो गया है आरोपी के पतासाजी हेतु विशेष टीम उपनिरीक्षक इंद्रनाथ नायक, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक राम कुमार पाटले, आरक्षक सुनील जोशी, आरक्षक नरेश यादव को बिहार रवाना किया गया जहां आरोपी मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद संबर उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम.शाकुंड, थाना .शाकुंड, जिला. भागलपुर, बिहार अपने निवास स्थान पर उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर थाना पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ लाया गया।