Home Uncategorized अपने को पत्रकार बताकर अवैध वसूली कर रहे थे लोग, पूर्व सरपंच...

अपने को पत्रकार बताकर अवैध वसूली कर रहे थे लोग, पूर्व सरपंच सहित 3 को जांजगीर चांपा पुलिस ने किया गिरफतार

0

छत्तीसगढ़‌ उजाला (प्रतीक सोनी)

जांजगीर/पामगढ़। ग्राम कामरीद की वर्तमान सरपंच पुनिता प्रजापति पिता नान्हूराम प्रजापति उम्र- 27 वर्ष थाना पामगढ़ जिला- जांजगीर-चाम्पा में लिखित आवेदन पत्र पेश कर दिनांक 19.07.2021 को थाना पामगढ़ में शिकायत दर्ज करायी। उसके गांव के पूर्व सरपंच जगराम गोड़ के द्वारा पीड़िता से आपसी जलसी रंजीश रखते हुये पीड़िता को जान से मारने की धमकी तुमको पंचायत कैसे चलाती हो देख लेने की एवं सचिव सहित उठवा लेने की लगातार धमकी देता था। जिससे पीड़िता सरपंच परेशान रहती थी।

प्राप्त जानकारी पुलिस के अनुसार- मामला ऐसा है कि प्रकरण के आरोपी शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप स्वयं को पत्रकार टीव्ही रिपोर्टर हूं। कह कर पीड़िता के घर जाकर 5000 रू. की मांग की जिस पर पीड़िता सरपंच ने रूपए देने से इंकार कर दी तब आरोपी 1. शुभम मिश्रा उर्फ सोनू पिता स्व. अशोक मिश्रा उम्र- 27 वर्ष निवासी शिवरीनारायण 2. सत्य ओमप्रकाश उर्फ भगत पिता सुन्दरलाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी शिवरीनारायण दोनों मिलकर उसी कमरीद गांव के पूर्व सरपंच जगतराम गोड़ उर्फ जग्गा पिता गोविंदराम गोड़ उम्र 62 वर्ष के माध्यम से दिनांक 17.07.2021 को पीड़िता के विरूद्ध वीडिओ रिपोर्ट बनाकर पीड़िता को बदनाम करने की मंशा से टीव्ही चैनलों में प्रकाशित कर देने की बात कही। तब पीड़िता सरपंच ने पामगढ़ थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने नेतृत्व में जिला जन संपर्क कार्यालय जांजगीर से जानकारी प्राप्त की गयी जिस पर दोनो आरोपियों को पत्रकार नहीं होना प्रमाणित पाया गया है एवं दोनो आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी थाना शिवरीनारायण में अपराधिक मामले दर्ज है। तब तीनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 309/21 धारा 384,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनो को दिनांक 29.07.2021 को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।