छत्तीसगढ़ उजाला(प्रतीक सोनी)
बिलासपुर। अवैध रेत उत्खनन से रिटर्निग वाल के गिर जाने के कारण 250-300पौधो के बह जाने व नस्ट हो जाने पर बिलासपुर कलेक्टर को “अरपा अर्पण महाअभियान समिति” के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर वे नस्ट हुये पौधों के लिये दुख व्यक्त करते हुए अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने व भविष्य में अवैध रेत उत्खनन बिल्कुल भी नहीं होने देने का आश्वासन प्रदान किया।
अरपा अर्पण महाअभियान परिवार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी कार्य को सुचारु रूप से करते रहने हेतु महाअभियान के सदस्यों को निर्देशित किया है व पवित्र कार्य करने हेतु बधाई देते हुये अब किसी भी पौधों को नुक़सान ना पहुँचे इसलिये त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए ।
जय जय अरपा मैया