Home Uncategorized बिलासा ताल में बनेगा बटरफ्लाई पार्क, विधायक ने निरीक्षण कर अधिकारियों को...

बिलासा ताल में बनेगा बटरफ्लाई पार्क, विधायक ने निरीक्षण कर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के दिए निर्देश

0

बिलासपुर। बदहाल बिलासा ताल उद्यान का कायाकल्प होगा। यहां बटरफ्लाई के अलावा रोज व हर्बल गार्डन भी बनेगा। शहर विधायक शैलेष पांडेय ने मंगलवार को बिलासा ताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वन अफसरों को उद्यान में नए सिरे से गतिविधियां शुरू करने के निण् प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। बिलासपुर समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को एक नए स्वरूप में बिलासा ताल देखने को मिलेगा। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासा ताल उद्यान का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और इसके सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार करने अधिकारियों से कहा है।

निरीक्षण के दौरान सीसीएफ नावेद अहमद, डीएफओ निशांत कुमार, उद्यान प्रभारी जितेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरोज कुरैशी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने बिलासा ताल के संबंध में जानकारी ली। वर्तमान में यह उद्यान बदहाल हो चुका है। यही वजह है कि पर्यटकों की संख्या दिन-ब-दिन घटती जा रही है। हालांकि इसे बेहतर ढंग से विकसित किया जाए तो पर्यटकों के बीच यह काफी लोकप्रिय हो जाएगा।

विधायक ने विभाग को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बिलासा ताल में पर्यटक सुविधा व सुंदरीकरण के कार्य होंगे। जिन तीन उद्यानों बनाने की योजना बनाई गई है, उसे देखने पर्यटक पहुंचेंगे। खासकर बटरफ्लाई पार्क आकर्षण का बड़ा केंद्र बनेगा। विधायक पांडेय ने उद्यान की विस्तृत कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की, ताकि योजना के अनुरूप बिलासा ताल को विकसित किया जा सके।