Home देश अयोध्या भूमि विवाद – निमोर्ही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर...

अयोध्या भूमि विवाद – निमोर्ही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर सुझाव दिया ,मध्यस्थता पैनल में दो और जजों को शामिल करने की मांग की

0

नई दिल्ली – अयोध्या विवादित भूमि मामले के मूल पक्षकार निमोर्ही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल करके अदालत के उस आदेश में संशोधन की मांग की है, जिसमें केस को मध्यस्थता पैनल के हवाले किया गया था। निमोर्ही अखाड़ा ने कहा है कि मध्यस्थता पैनल में सुप्रीम कोर्ट के दो और सेवानिवृत जजों को शामिल किया जाए ताकि तटस्थ मध्यस्थता सुनिश्चित हो सके। आवेदन में यह भी मांग है कि मध्यस्थता की जगह को फैजाबाद से बदल कर बाहर नई दिल्ली या किसी अन्य प्राकृतिक स्थान पर ले जाया जाए। यही नहीं नई जगह पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त भी हों। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आठ मार्च को इस मामले में मध्यस्थता के आदेश देते हुए तीन सदस्यीय मध्यस्थों का पैनल गठित किया था। मध्यस्थता पैनल के सदस्यों में श्रीश्री रविशंकर श्रीराम पंचू और एमएफ कलिफुल्लाह शामिल हैं।