Home Uncategorized पिकअप में लोड लगभग 1 टन अवैध चोरी का कबाड़ जप्त, जिले...

पिकअप में लोड लगभग 1 टन अवैध चोरी का कबाड़ जप्त, जिले में अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश

0

🌸 अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता।

कोरबा। तारतमय में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 13/7/21 को मुखबिर से सूचना मिला की एक सफेद रंग के पिकअप क्रमांक सीजी 12 एस 3378 में चोरी का अवैध कबाड़ लेकर दर्री की ओर से राताखार होते हुए बेचने के लिए जांजगीर चांपा जा रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा राताखार चौक में पहुंच कर मुखबीर के बताएं अनुसार वाहन पिकअप को घेराबंदी कर पकड़े, पिकअप में अवैध चोरी का कबाड़ भरा हुआ मिला, पिकअप में एक व्यक्ति बैठा था जिसे पूछने पर अपना नाम शंकर विश्वकर्मा पिता गंगाराम विश्वकर्मा,उम्र 40 वर्ष, निवासी झोपड़ी पारा पंप हाउस कोरबा बताया तथा यह भी बताया कि उपरोक्त अवैध चोरी के कबाड़ को वह जिला जांजगीर चांपा में बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर इस्तगासा क्रमांक 15/ 21 धारा 41(1-4) द.प्र. स./379 भा. द. वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कारवाई से शहर में अवैध कबाड़ के कारोबार पर अंकुश लगेगा। अवैध काम करने वालो के विरुद्ध पुलिस का अभियान सतत जारी रहेगा।