बिलासपुर। दिनांक 9 जुलाई 2021 को बिलासपुर महानगर के द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर कोराना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न NGO के कार्यकर्ता , पत्रकार, चिकत्सक, सफाईकर्मी तथा समाज सेवी जन उपस्थित हुए।
विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन अभाविप की स्थापना दिवस को प्रति वर्ष विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। अभाविप की स्थापना 9 जुलाई 1949 को राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य को लेकर की गई थी।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों ने मंच पर जा अपना अनुभव सब के समझ रखा तथा विपदाओं के समय ऐसे ही सेवा भाव से काम करने की बात कही।
कार्यक्रम में अभाविप संगठन मंत्री प्रदीप मेहता मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित हुए एवम् अभाविप की कार्य पद्यती को समझाते हुए कहा किछात्र जीवन एक ऐसा समय चक्र होता है जब छात्र को सही दिशा में या कहिए जिस दिशा में हम मोड़ देते हैं वह उसी में ढल जाता है | यही समय होता है जब उसकी सोच , कार्य का तरीक़ा चरित्र व देश की सेवा का जज़्बा पैदा होता है , अभाविप एक ऐसा संगठन है जो व्यक्तित्व निर्माण का काम करता है । बिलासपुर महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस को संबोधित किया
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न NGO, चिकत्सा सस्थनो के प्रमुख,पत्रकार गण सहित अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। साथ ही अभाविप के प्रदेश सह मंत्री प्रतीक्षा पांडे अमन कुमार यगदत्त वर्मा श्रीजन पांडेय प्रकाश श्रीवास शिवा पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे