जीपीएम जिले के नये पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आज पदभार संभाला:
आज सुबह जीपीएम जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस त्रिलोक बंसल ने कार्यभार संभाला।त्रिलोक बंसल इसके पूर्व गवर्नर हाउस में पदस्थ थे।आईपीएस त्रिलोक बंसल शांत स्वभाव के साथ अपने कडक व मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते है।प्रदेश सरकार ने जीपीएम जिले की युवा आईपीएस त्रिलोक बंसल को जिम्मेदारी दी है।
आज कार्यालय में सशस्त्र जवानों द्वारा एसपी त्रिलोक बंसल को सलामी दी गई।नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आज छत्तीसगढ़ उजाला से बात करते बताया कि जिले की पुलिसिंग को बेहतर करने पर कार्य किया जाएगा।आम जनमानस की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।जिले की यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए व्यापारी संगठनों के साथ भी बात की जाएगी।
जिले में अपराध को रोकने के लिए कड़ाई से पालन किया जाएगा।जुआ सट्टे के मामलो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैंने कार्यभार लिया है।प्रदेश की सरकार की मंशा के हिसाब अच्छे कार्य किये जायेंगे।जिले की पुलिसिंग जनमानस के साथ अच्छे रिलेशन बनाने पर भी जोर दिया जाएगा।